Weather update in hindi 5th September: दिल्ली एनसीआर के अलावा कई राज्यों में मानसून ने फिर से अपने पैर जमाए हैं। बारिश का दौर देखा जा रहा है। हालांकि मानसून खत्म होने वाला है। लेकिन कई जगहों पर तेज बारिश ने हाल बेहाल किया हुआ है। जहां कल दोपहर दिल्ली की कई जगहों पर झमाझम बारिश देखी गई। वहीं यूपी के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि राज्यों में आज बारिश की क्या स्थिति रहेगी।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन राज्य में बारिश (Rain Update in Hindi) की क्या स्थिति रहने वाली है। पढ़ते हैं आगे…
जानें इन राज्यों में मौसम का हाल…
सबसे पहले हम दिल्ली के बारे में बात करते हैं। बता दें कि राजधानी में आज फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि कल दोपहर भी दिल्ली में काफी तेज बारिश देखी गई, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आ गई है और गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी बारिश की संभावना है। हालांकि बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम से तेज बारिश देखी जा सकती है। ऐसे में येलो अलर्ट राजधानी में लगा हुआ है। राजस्थान में भी बारिश ने हाल बेहाल किया हुआ है। कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। वहीं आने वाले चार से पांच दिनों में भी यह बारिश थमती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में तेज बारिश की आशंका है। बता दें कि आने वाले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी गुजरात, अंडमान, निकोबार, दीप समूह आदि में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात में भी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। यदि पहाड़ी इलाकों की बात करें तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ही बारिश के आसार है। जम्मू कश्मीर में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तटीय कर्नाटक, केरल में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। यदि पूर्वी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की बात करें तो वहां भी मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव, कई इलाकों में यातायात प्रभावित