Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में शीतलहर का कहर; जानिए आज के मौसम का हाल

imd weather forecast for this week 1734241637192 16 9 QHjyW1

Today’s Cold Weather Update: देश के कई हिस्सों में ठंड का कहर जारी है। उत्तर भारत में शीतलहर का दौर अपने प्रचंड रूप में आ चुका है। पहाड़ों में जहां बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि जैसे कई राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इन राज्यों में  शीतलहर के कारण जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

दिल्ली की सर्दी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को जल्द राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं, दिल्ली के प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। दमघोंटू हवा को देखते हुए पूरी दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियों को लगा दिया गया है।  ऐसे में फिलहाल दिल्लीवालों को मोटी रजाई-कंबल और गर्म कपड़ों के साथ ठंड का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। साथ ही प्रदूषित हवा से बचने के लिए घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्यों में पारा माइनस डिग्री में हैं। जिस कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर साफतौर पर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। पहाड़ की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है।

शीतलहर का कहर

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू कश्मीर, गिलगित और बालटिस्तान में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं हालिया समय में भी पूरा उत्तर भारत शीतलहर की मार झेल रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर के आस-पास उत्तर भारत के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्‍तर में कमी आने के आसार हैं। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन; पढ़ें राशिफल