Today’s Cold Weather Update: देश के कई हिस्सों में ठंड अपने प्रचंड रूप में आ रही है। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है। पहाड़ों में जहां बर्फबारी का असर साफतौर पर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि कई राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इन राज्यों में शीतलहर का दौर जारी है। जिस कारण यहां शरीर को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
दिल्ली को मिलेगी ठंड से राहत?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट से ठंड में इजाफा हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते दिनों की तुलना में तापमान में 4 डिग्री तक का इजाफा हुआ है। हालांकि आज भी यहां दांत कटकटा देने वाली ठंड से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में फिलहाल दिल्लीवालों को मोटी रजाई-कंबल और गर्म कपड़ों के साथ ठंड का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्यों में पारा माइनस डिग्री में हैं। जिस कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ रही है। हालांकि हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में लोगों को भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
शीतलहर का तांडव
मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू कश्मीर, गिलगित और बालटिस्तान में गंभीर शीतलहर देखने को मिल सकती है। वहीं हालिया समय में भी पूरा उत्तर भारत शीतलहर की मार झेल रहा है।