Weather Update: कहीं राहत, तो कहीं फिर बढ़ेंगी आफत… आज दिल्ली-UP समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

one dead several missing as heavy rain pounds nagaland 1725425123484 16 9 qZzPew

Weather Update: सितंबर का महीना आ चुका है। फिर भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली से लेकर यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में हर रोज ही बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर आफत भी बढ़ी हुई है।

बात आज यानी 8 सितंबर के मौसम की करें तो देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी। कहीं तेज को तो कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं है। आइए जानते हैं आज कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल…

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

सबसे पहले बात दिल्ली की करतें हैं। दिल्ली में शनिवार (7 सितंबर) को कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में बादल छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

राजस्थान-महाराष्ट्र और एमपी में बारिश के आसार

बात राजस्थान की करें तो यहां  कई जिलों में तेज बारिश से हाल बेहाल हो गया है। राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी रही। वहीं, अभी यहां बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में दो से तीन दिन मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है। कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 8-9 सितंबर को बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है।

ओडिशा के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी

अगर राज्यों का हाल देखें तो ओडिशा में पिछले 24 घंटे में काफी तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यहां अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। जान लें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र एक्टिव रहेगा। विभाग ने रविवार को गंजाम, गजपति, रायगढ़ा, मलकानगिरि और कोरापुट जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश होने की ‘ऑरेंज’ चेतावनी भी जारी की। वहीं केन्द्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की ‘येलो’ चेतावनी भी जारी की गई।

और कहां-कहां होगी बारिश?

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 9 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पश्चिम गोदावरी,एलुरु, अल्लुरी सीतारामराजू (ASR), पार्वतीपुरम पूर्वी गोदावरी, कृष्णा और एनटीआर जिला में आज भारी बारिश हो सकी है। वहीं, तेलंगाना के कई जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं। 

यह भी पढ़ें: भेड़िया या कुत्ता, बहराइच में 17 साल की लड़की पर किसने किया हमला? जख्‍मी हालत में पहुंची अस्‍पताल