Weather Update: ‘दाना’ का तांडव, बंगाल, ओडिशा में जमकर हो रही बारिश, जानिए दिल्ली का हाल

cyclone dana 1729777223705 16 9 bf3Cp3

Today’s Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर भारत के कई राज्यों को प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग ने  इस तूफान को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। जहां, प्रायद्वीपीय भारत में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, तमिलनाडु, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में इस तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। जिस कारण लोगों को घरों में ही रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।

वहीं, देश के अन्य कई राज्यों में बदलते मौसम के साथ-साथ तापमान गिरता जा रहा है। जिससे लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि देश के कुछ राज्यों में जहां मानसून अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है वहीं, कुछ राज्यों में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।

तूफान के का असर

तूफान और बारिश को देखते हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को भारी बारिश के अलर्ट पर रखा गया है, आज इस राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण के कुछ हिस्सों सहित अन्य राज्यों में भी भारी बारिश होने के आसार है, लिहाजा इन राज्यों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से इन सभी राज्यों में तेजी से तापमान गिरेगा जिस कारण यहां हल्की ठंड लोगों को महसूस होने लगेगी।

दिल्ली में ठंडी हवा

वहीं अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो शुक्रवार को यहां आसमान साफ रहेगा। हालांकि वायु प्रदूषण के कारण लोगों को खांसने या सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि 25 से 29 अक्टूबर तक सुबह के समय धुंध रहेगी। दिन के समय आसमान साफ रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इनकी लव लाइफ में आने वाला है ट्विस्ट, हो जाएं सावधान, पढ़ें राशिफल