
Today’s Cold Weather Update: देशभर के कई राज्यों में हाथ-पैर जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ जमकर बर्फबारी होने की बात कही है। जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली में से लेकर यूपी-बिहार तक चल रही शीतलहर और भी ज्यादा भयानक रूप ले सकती है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है।
ठंड से कांपी दिल्ली
पहाड़ों में बर्फबारी के चलते दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा, शीतलहर, ठंड के बीच यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इतना ही नहीं अब दिल्लीवालों को घना कोहरा भी परेशान कर सकता है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को मोटी रजाई और गर्म कपड़ों के साथ आने वाले ठंडे दिनों के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी
पहाड़ों में कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। जिस कारण हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम जा रहे हैं। वहीं, आईएमडी का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में यहां जमकर बर्फबारी होने के साथ-साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
शीतलहर-घने कोहरे का कहर
आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर, बारिश और घने कोहरे का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना है।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।