Weather Update: दिल्ली से UP तक, IMD का अलर्ट, हो सकती है बारिश; पड़ेगी जमा देने वाली ठंड!

cyclone likely to hit tamil nadu today rescue teams deployed amid heavy rain live 1732670285240 16 9 4Hoc9M

Today’s Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू हुए एक हफ्ता गुजर चुका है लेकिन लोगों को अब भी कड़ाके की ठंड का बेसब्री से इंतजार है। दिसंबर के महीने में सर्दियों के मौसम के चलते भी दोपहर की गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस मौसम में जहां लोग आराम से रजाईयों में बैठकर अलाव का लुत्फ उठाते हैं वहीं इस बार ऐसा कम ही देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं मौसम विभाग की ताजा अपडेट के बारे में।

दिल्ली में होगी बारिश

राजधानी दिल्ली में शनिवार, 7 दिसंबर की सुबह सबसे ठंडी सुबह साबित हुई। इस समय का तापमान न्यूनतम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि यहां सुबह और शाम के समय अच्छी खासी ठंड पड़ रही है, लेकिन दोपहर के समय लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है, जिस कारण दिल्ली समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की वजह से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को रजाई-कंबल के साथ आने वाली कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी की मानें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी हो रही है। हालांकि हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार अब इन क्षेत्रों में लोगों को भारी-भरकम बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। ऐसे में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए लोग मैदानों से पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।

यूपी-बिहार में छाया कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक, आने वाले कुछ दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है। जिस कारण मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में जल्द ही कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं ठंड के कारण यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है।

इन राज्यों में भी होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पहले से ही बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो, आज अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज चमकेंगे इन राशियों के सितारे, इन्हें होगा धन लाभ, पढ़ें राशिफल