Today’s Weather Update: देशभर में ठंड का आगाज हो चुका है, लेकिन कड़ाके की ठंड का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। दिसंबर का महीना शुरू हुए आज पांचवां दिन लग गया है लेकिन कड़ाके की ठंड का कहीं कोई नाम और निशान नहीं है। वहीं दिल्लीवासी तो ठंड के अलावा जहरीले धुएं की भी मार झेल रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ों में भी बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने से चेहरे खिल उठे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में ठंड
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते दिनों के मुकाबले ठंड बढ़ने लगी है। वहीं हल्की हवा के चलते वायु प्रदूषण में भी कमी आई है जिस कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के स्तर से नीचे 300 तक आ पहुंचा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों में दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है। हालांकि दिसंबर के महीने में भी लोगों को दोपहर के समय गर्मी का अहसास हो रहा है।
पहाड़ों में बर्फबारी
आईएमडी की मानें तो कई पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य से नीचे आ चुका है। जिस कारण यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते यहां पर्यटन की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। वहीं, मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा है। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। हालांकि पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों को और ठंडा कर रहा है।
यूपी-बिहार से पंजाब तक कोहरा
पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। इन राज्यों में भी जल्द ही कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं ठंड के कारण यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। लोगों को सड़कों पर चलने और वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड परेशान कर सकती है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।