Weather Update: बिहार में ठंड के आसार, दिल्ली से UP तक छाएगा कोहरा ही कोहरा; IMD का अलर्ट

cold wave 170421841223516 9 Yhqrq4
5 / 100

देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसका सबूत सुबह और शाम के समय दिखने वाला कोहरा और महसूस होने वाली ठंड है। सर्दियों के मौसम का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे अब उन्हें इसके लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कई राज्यों में ठंड के शुरुआत हो चुकी है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला अबतक जारी है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि सोमवार के दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

दिल्ली की जहरीली हवा

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्लीवाले जहरीले वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। वैसे फिलहाल दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे पारा लुढ़कने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। हालांकि एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से लोगों को सांस लेने और देखने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार है। वहीं दिल्ली के कुछ शहरों में एक्यूआई 400 का आंकड़ा भी पार कर चुका है। ऐसे में लोग वायु प्रदूषण से काफी परेशान हो चुके हैं। दूषित वायु में सांस लेने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों और देखने की परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है।

दिल्ली में ठंड और कोहरा

वहीं अगर बात करें दिल्ली में ठंड के मौसम की तो दिल्ली एनसीआर में धीरे-धीरे पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ने लगी है। इतना ही नहीं राजधानी के लिए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। फिलहाल, दिल्ली में दोपहर के समय घर से बाहर निकलने पर भले ही लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन घर में रह रहे लोगों को सुबह और शाम के साथ-साथ रात में भी ठंड सताने लगी है। मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में जल्द ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। लिहाजा दिल्ली वालों को गर्म कपड़े और बिस्तर के साथ तैयार रहना चाहिए।

यूपी-बिहार में छाया कोहरा

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक के मौसम ने करवट बदल ली है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादातर जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे कई अन्य राज्यों में भी सुबह और शाम के समय कोहरा देखने को मिल रहा है। साथ ही इन राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर भारत में रहने वालों को कंबल और रजाई समेत गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज जल्द ही होने वाला है।  

इन राज्यों में बारिश

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।  साथ ही अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

प्रातिक्रिया दे