Weather Update: यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

telangana hit by heavy rains chief minister urges immediate action as flooding disrupts villages 1725126195193 16 9 uoMKXM

Weather Update: देशभर में मानसून अपने अंतिम दौर में है। कुछ राज्यों में जहां बारिश का दौर धीरे-धीरे थमता जा रहा है वहीं कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों में जहां बारिश के चलते भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के कारण सड़कों पर जाम और जलभराव जैसी स्थितियों से कोहराम मचा हुआ है। हालांकि बारिश के कारण कई राज्यों में ठंड के कारण कूलर और एसी बंद कर दिए गए हैं।  इसी बीच चलिए जान लेते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए बारिश को लेकर क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।

बंगाल की खाड़ी से आ रही आफत

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक भारी डीप डिप्रेशन बन गया है। जो धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अगले 24 घंटे में यह डिप्रेशन गंगैय बंगाल को पार करते हुए झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आ सकता है। डीप डिप्रेशन के चलते गंगैय बंगाल,झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडीसा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती हैं। इसलिए इन राज्यों में रह रहे लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी हालांकि कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर थम सा गया है। वहीं, रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं धूप तो कहीं छांव रहेगी। आसमान में काले बादल छाए रहेंगे।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के अनुसार, सोमवार को झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और बिहार के कई जिलों में, मणिपुर, त्रिपुरा, और मिजोरम जैसे राज्यों में बारिश भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिससे इन राज्यों का पारा नीचे लुढ़क सकता है। ऐसे में यहां के लोगों को घर से बाहर जाते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

यहां भी होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब-हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी आज हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसलिए यहां रह रहे लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के जीवन में आने वाली है मुसीबत, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे