Weather Update: श्रीनगर में माइनस पहुंचा पारा, दिल्ली, UP-बिहार, पंजाब का ठंड से बुरा हाल

weather update 1734277036563 16 9 qRNwsa

Today’s Cold Weather Update: देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर अपने प्रचंड रूप में आ चुका है। पहाड़ों में तापमान माइनस होने के कारण यहां बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि जैसे कई राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इन राज्यों में  शीतलहर के कारण जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर नया वेदर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।  

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को जल्द राहत नहीं मिलेगी बल्कि आने वाले दिनों में ये ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। वहीं, दिल्ली के प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। दमघोंटू हवा और कोहरे के कारण लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ मुंह पर मास्क भी लगाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्यों में पारा माइनस डिग्री में हैं। जिस कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर साफ तौर पर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। पहाड़ की सर्द हवा से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। हालांकि बर्फबारी के चलते लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, जिसके कारण पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

शीतलहर का कहर

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ, जम्मू कश्मीर, गिलगित और बालटिस्तान में गंभीर शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। वहीं हालिया समय में भी पूरा उत्तर भारत शीतलहर की मार झेल रहा है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आज रहें सावधान; पढ़ें राशिफल