WFP: भुखमरी चिन्ताजनक स्तर पर, 16.9 अरब डॉलर जुटाने की पुकार
November 22, 2024
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने शुक्रवार को भुखमरी के बढ़ते वैश्विक संकट से निपटने के लिए लगभग 16.9 अरब डॉलर जुटाने की पुकार लगाई है. यह रक़म केवल इतनी है, जितनी पूरी दुनिया, केवल दो सप्ताह में कॉफी पर ख़र्च कर देती है.