WHO: कोविड-19 को ‘भुलाने’ की ग़लती न करें

image560x340cropped He4Fs7

संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी कितनी ख़तरनाक़ थी, इसे लेकर हमें ‘सामूहिक रूप से भूलने की बीमारी’ हो गई है. लेकिन उत्तरी गोलार्ध में सर्दियाँ शुरू होने वाली हैं और हमें अपने ख़ुद को और अपने प्रियजनों को इस मौसम में फैलने वाली साँस की बीमारियों से बचाने के पूरे प्रयास करने चाहिए.