
Why Metal Stocks Fall: सेल (SAIL), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), टाटा स्टील (Tata Steel), हिंद कॉपर (Hind Copper) और एनएमडीसी (NMDC) जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 3-6 फीसदी तक टूट गए तो मेटल शेयरों का निफ्टी इंडेक्स ढाई फीसदी से अधिक फिसल गया। मेटल स्टॉक्स में बिकवाली का कनेक्शन पड़ोसी देश चीन से है। जानिए कि चीन ने ऐसा क्या किया कि मेटल स्टॉक्स ढह गए और आखिर इसका इतना असर क्यों पड़ता है?