Why Share Market Fall: मार्केट में हाहाकार, Sensex में 1200 अंकों की गिरावट, Nifty आया 24200 के नीचे

market fall 1 07cH5p

Why Market Fall: चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्केई 225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स यानी एशिया के अहम मार्केट 1-2 फीसदी टूट गए। ऐसे माहौल में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200 प्वाइंट्स से अधिक टूट गया तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया। जानिए मार्केट में इस तेज बिकवाली की वजह क्या है और आगे क्या रुझान है?