Why Zomato Shares Fall: फिर टूटा जोमैटो, इन वजहों से 12% से अधिक नीचे आ गए शेयर, चार्ट पर ऐसी है सेहत

zomato 1 kaq6cj

Why Zomato Shares Fall: जोमैटो के नतीजे आने के बाद से यह लगातार गिर रहा है। रिकॉर्ड हाई से यह 30 फीसदी से अधिक नीचे तक आ गया था। जानिए इसके नतीजे में ऐसा क्या रहा कि शेयर धड़ाम हो गए। बता दें कि एक कारोबारी दिन पहले जब नतीजे आए तो यह ग्रीन से रेड हो गया था और 9 फीसदी से अधिक टूट गया था और आज भी यह 12 फीसदी से अधिक नीचे आ गया