
सोलर और विंड जेनेरेशन कंपनियों को सर्विसेज मुहैया कराने वाली विनसॉल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) के शेयरों की करीब 10 महीने पहले एनएसई एसएमई पर एंट्री हुई थी। पहले ही दिन इसने आईपीओ निवेशकों का पास 5 गुना से अधिक बढ़ा दिया था। मार्केट की भारी बिकवाली के बावजूद इसमें भी तेज गिरावट आई लेकिन अब भी आईपीओ निवेशक दोगुने से अधिक मुनाफे में हैं