Wipro अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कर सकती है हायर, पेंडिंग ऑफर्स किए क्लियर
January 18, 2025
Wipro बहुत ज्यादा हायरिंग करने का या ऐसे ऑफर देने का इरादा नहीं रखती है, जिसे वह एब्सॉर्ब न कर सके। कंपनी हर तिमाही में 2,500-3,000 फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ना जारी रखेगी। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में विप्रो के कर्मचारियों की संख्या 2,32,732 रही