Wipro के शेयरों में क्यों आई 50% की गिरावट?

0312 WIPRO THUMB copy 378x213 hE2uoP

Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर आज 3 दिसंबर से “एक्स-बोनस (Ex-Bonus” के तौर पर कारोबार ट्रेड कर रहे हैं। इसके चलते शेयर का भाव आज से आधा हो गया। अगर आप विप्रो के शेयरधारक हैं और आपको लग रहा कि आपके शेयर की कीमत अचानक आधी हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों हुआ और इससे आपके निवेश पर क्या असर पड़ेगा?