Wipro Shares: डबल अपग्रेड के बाद अब डाउनग्रेड, महज 6 महीने में आखिर क्या बदल गया विप्रो के लिए?

wipro qpYzs1

Wipro: विप्रो की रेटिंग एक जुलाई को ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने डबल अपग्रेड किया था लेकिन छह महीने के भीतर ही इसने अब रेटिंग डाउनग्रेड कर दि्या है। जानिए कि इन छह महीनों में आखिर ऐसा क्या बदल गया विप्रो के लिए कि सीएलएसए ने इसकी रेटिंग घटा दी और ओवरऑल इसे कवर करने वाले ब्रोकरेज फर्मों का क्या रुझान है?