WTC Final: टॉप 5 टीमों में टक्कर, किसके बचे कितने मैच, चाहिए कितनी जीत

WTC Final Scenario 2024 12 c46e2f5b13240f49aa258a28db3680bf 3x2 Za7OWX

WTC Final Scenario आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी हर एक मैच के साथ इसका समीकरण बदल रहा है. अब तक उन दो टीमों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम रेस में शामिल है. टॉप 5 में से तीन टीमों की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आती है. चलिए हम जान लेते हैं कि किस टीम के पास कितने मुकाबले बचे हैं और कितने में जीत चाहिए.