WTC Final: पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर कैसे पहंचे भारत, क्या है समीकरण
December 9, 2024
Road to WTC Final. एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गया. क्या भारत दोबारा पॉइंट टेबल में नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर सकता है. अगर हां तो कैसे. आइए ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं.