WTC Points Table: Team India को Final खेलने के लिए कितने जीत की जरुरत? जानिए पूरा सिनेरियो

wtc final 2025 team india 1729578965057 16 9 GQPPBe

Team India WTC Final 2025 qualification scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने भारतीय टीम के लिए उनके WTC फाइनल में जाने के रास्ते को और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम के पास कम से कम 60 परसेंटेज पॉइंट्स होना जरूरी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारत पर बुरा असर पड़ा है लेकिन अभी भी उम्मीदें जिंदा है. भारतीय क्रिकेट टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी. टीम के अब 7 टेस्ट मैच बचे हैं और भारत को इसमें से 5 मैच जीतने होंगे. अगर ऐसा नहीं होता तो कम से कम 4 जीतने होंगे और एक ड्रॉ कराना होगा तभी उनकी जगह पक्की होगी. ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए 2 मैच तो जीतने ही होंगे साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 5 में से कम से कम 2 जीतने और एक ड्रॉ कराना होगा.