WTI क्रूड में 5% का उछाल; नए सप्ताह में US जॉब्स रिपोर्ट, FOMC मीटिंग मिनट्स, सर्विसेज PMI पर रहेगी कमोडिटी ट्रेडर्स की नजर

crude cNsTLC

अमेरिकी डॉलर ने शुक्रवार को 4 दिवसीय रैली को तोड़ते हुए 3 जनवरी को समाप्त सप्ताह को 109 से नीचे खत्म किया, लेकिन फिर भी लगातार 5वें सप्ताह लाभ दर्ज किया। श्रम बाजार का डेटा, ट्रेडर्स को 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ब्याज दर के आउटलुक का आकलन करने में मदद कर सकता है