Year end 2024: पूरे साल लोगों ने गूगल पर किन फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया? यहां देखिए पूरी लिस्ट

Movies 10 1 378x212 rqp7lZ

Year Ender Entertainment 2024: साल 2024 के आखिरी में गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। जिसमें ‘स्त्री 2’ सबसे ऊपर रही। इसके अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’, ’12वीं फेल’, ‘लापता लेडीस’, ‘हनु-मान’, और ‘महाराजा’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। इस लिस्ट में साउथ फिल्मों का दबदबा था, लेकिन बॉलीवुड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया

प्रातिक्रिया दे