मामले की जड़ें दिसंबर 2016 और मार्च 2020 के बीच की अवधि में हैं, जब Yes Bank और Reliance Capital के मालिकाना हक वाली कंपनियों के बीच कुछ लेन-देन ने SEBI का ध्यान खींचा था। SEBI की जांच के दायरे में आने वाले लेन-देन उस समय हुए जब रिलायंस कैपिटल पहले रिलायंस म्यूचुअल फंड के नाम से जानी जाने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी की पेरेंट कंपनी थी
Yes Bank के AT-1 बॉन्ड में निवेश से Nippon Life India MF निवेशकों के ₹1800 करोड़ डूबे
![Yes Bank के AT-1 बॉन्ड में निवेश से Nippon Life India MF निवेशकों के ₹1800 करोड़ डूबे 1 investor sad1 HnLlXf](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/investor-sad1-HnLlXf.jpeg)