YES Bank News : दूसरी तिमाही में बैंक के 35-40% नए रिटेल एनपीए की वजह अनसिक्योर्ड लोन रहे, असेट क्वालिटी सुधरी

yes bank 35oTUf

Yes Bank Q2 results : यस बैंक के सीईओ प्रशांत कुमार का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यस बैंक के 35-40 फीसदी नए रिटेल एनपीए अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो से आए हैं। बैंक की तरफ से इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,179 करोड़ रुपये के नए रिटेल एनपीए हुए है