Yogi Adityanath Bekar Nakar CM: BJP नेता रामसरन वर्मा ने कहा- बेकार, नकारा मुख्यमंत्री योगी

sddefault 1724838258 YgV6eY

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फायर ये नेता जी… विपक्ष से नहीं.. बल्कि बीजेपी नेता ही है. नाम है रामसरन वर्मा.. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भी है. लेकिन योगी आदित्यनाथ से ज्यादा खुश नहीं है. इसलिए सरकार पर तगड़ा सवाल उठाते हुए मायावती की तारीफ कर रहे हैं. पहले आप इनका पूरा बयान सुनिए जिसपर योगी सरकार पर सवाल उठाए और योगी आदित्यनाथ को बेकार और नकारा बता दिया..