Youtube, Telegram पर अब नहीं मिलेगा ‘स्टॉक टिप्स’

sebi 378x213 yZnpf4

#MarketsWithMC | मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अनरजिस्टर्ड लोगों के साथ ब्रोकर्स और दूसरे MIIS के करार को लेकर अपनी सफाई जारी की है। क्या है पूरा मामला ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आशीष वर्मा ने कहा कि अनरजिस्टर्ड लोगों के ब्रोकर्स से करार पर सेबी की सफाई आई है। पिछले साल 29 अगस्त को SEBI ने सर्कुलर जारी किया था। इसमें किसी भी अनरजिस्टर्ड व्यक्ति के साथ करार पर रोक लगाई गई थी। सेबी ने आज इस सर्कुलर में दिए गए “another person” को लेकर सफाई दी है। SEBI on Finfluencers

प्रातिक्रिया दे