Zee Entertainment Enterprises की ऑडिटर पर NFRA ने लगाया ₹2 करोड़ का जुर्माना, दो CA पर भी एक्शन

zeel dub0B1

NFRA ने स्वत: संज्ञान लेते हुए निर्धारित अवधि के लिए Zee Entertainment Enterprises की ऑडिट फाइल की जांच की थी। ऑडिटर्स, मानकों को पूरा करने में विफल रहे और कुछ महत्वपूर्ण रिलेटेड पार्टी लेनदेन के संबंध में अधिनियम का उल्लंघन किया। मामले में ऑडिट कंपनी और दोनों ऑडिटर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था