Zomato तो डूबी ही, Swiggy के शेयरों ने भी दिया झटका, इंट्रा-डे में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

swiggy 2 rfEO8Q

Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर स्विगी के शेयरों में इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो (Zomato) के कमजोर नतीजों का ऐसा दबाव दिखा कि यह करीब 11 फीसदी टूट गया। पिछले साल 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है