Zomato डिलीवरी बॉय ने दिवाली की रात 11 बजे तक किया काम, कमाई सुन लोगों की भर आई आंखें

ZomatoNews nWNgGb

Zomato News: लाखों भारतीयों ने 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में जोमैटो डिलीवरी पार्टनर रितिक तोमर अपने परिवार और दोस्तों से दूर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक फूड डिलीवरी के ऑर्डर पूरे कर रहे थे। लेकिन उसके बदले युवा को मिलने वाले पेमेंट को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। वह दिवाली के दिन 6 घंटे के लिए डिलीवरी एजेंट का काम करने के बाद उसे महज 317 रुपये ही मिले