इससे पहले रेस्टोरेंट मालिक एग्रीगेटर पर ज्यादा कमीशन लेने का आरोप लगाते आए हैं। लेकिन अब पहली बार ग्राहक ही चुराने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि ये ब्रांड थर्ड पार्टी किचन से खाना मंगाकर कम दाम में बेच रहे हैं
Zomato-Swiggy पर लगे ग्राहक चुराने के आरोप, रेस्टोरेंट और फूड एग्रीगेटर्स में बढ़ी जंग
![Zomato-Swiggy पर लगे ग्राहक चुराने के आरोप, रेस्टोरेंट और फूड एग्रीगेटर्स में बढ़ी जंग 1 zomato swiggy r9yR9S](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/zomato-swiggy-r9yR9S.jpeg)