Zydus Lifesciences के शेयरों में 3% की तेजी, कंपनी की टाइफाइड वैक्सीन को WHO से मिली मंजूरी

zydus lifesciences IRqv44

Zydus Lifesciences ने बताया कि उसके टाइफाइड वैक्सीन ZyVac TCV को WHO की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के साथ स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन अब यूनाइटेड नेशन एजेंसियों द्वारा खरीद के लिए पात्र है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन को अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क में डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है